भारत के खिलाफ पाकिस्तानी हरकत पर Facebook ने उठाया बड़ा कदम, जानिए पूरा मामला

दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook ने भारत के खिलाफ पाकिस्तानी हरकत पर बड़ा एक्शन लिया है। Facebook की तरफ से अगस्त माह में करीब 103 पेज, 78 ग्रुप और 453 अकाउंट और 107 इंस्टाग्राम अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है। इन Facebook और Instagram अकाउंट से बड़े पैमाने पर भारत विरोधी पोस्ट किए जाते थे।

कई अन्य अकाउंट की हो रही है जांच 

डीडी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2020 की कोऑर्डिनेटर इन-ऑथेंटिक बिहेवियर (CIB) की रिपोर्ट के हवाले से Facebook ने कहा कि उसकी तरफ से 3 ऐसे नेटवर्क के अकाउंट को हटाया गया है, जिससे पाकिस्तान से कई Facebook अकाउंट ऑपरेट होते थे। इन सभी अकाउंट से भारत विरोधी पोस्ट किए जाते थे। Facebook की तरफ से कहा गया कि इन अकाउंट के बारे में लोकल अथॉरिटी से रिपोर्ट मिली थी, जिसके बाद इनकी जांच की गई। कंपनी ने बताया कि ऐसे कई अन्य अकाउंट की भी जांच हो रही है।

भारत विरोधी होती थी पोस्ट 

पाकिस्तान से भारत में ऑपरेट होने वाले इन नेटवर्क से ऊर्दू, हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी भाषा में पोस्ट किए जाते थे। इन अकाउंट से भारतीय राजनीति और अन्य मामलों से जुड़े पोस्ट किए जाते थे। इनमें से ज्यादातर पोस्ट भारत और चीन की पॉलिसी, भारतीय सेना के खिलाफ होते थे। साथ ही बड़े पैमाने पर भारत सरकार की आलोचना के पोस्ट किए जाते थे। इन अकाउंट के करीब 70 हजार से ज्यादा फॉलोवर थे। वहीं कुछ ऐसे सोशल मीडिया पेज और ग्रुप थे, जिनका यूजर बेस करीब 1.1 मिलियन के करीब था। इन अकाउंट के कई Facebook पोस्ट में पाकिस्तानी नेशनलिस्ट कंटेंट, साथ ही पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी ISI और पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी PTI की तारीफ की गई थी। भारत विरोधी फेसबुक अकाउंट चलाने वाले सभी फर्जी अकाउंट थे, जिन्हें पाकिस्तान से ऑपरेट किया जाता था। इसमें से कुछ पेज भारत से भी ऑपरेट होते थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com