भारतीय बाजार में आ गया सोलर एनर्जी वाला स्मार्ट फोन

सौर ऊर्जा पर चलने वाला Solophone भारतीय बाजार में आ चुका है। पिछले कुछ सालों से भारत जैसे देश में सोलर एनर्जी पर काफी जोर दिया जा रहा है। सोलर एनर्जी न सिर्फ पर्यावरण के लिए लाभदायक है, बल्कि इसकी वजह से अन्य स्रोत से पैदा किए जाने वाले कई किलो वॉट बिजली की खपत कम की जा सकती है। प्रधानमंत्री जी की प्रकृति प्रेम को देखते हुए Solophone को भारतीय बाजार में उतारा गया है।यह एक क्रांतिकारी खोजहै और इसका वितरण कंपनी द्वारा first come first take के आधार पर किया जाएगा।कंपनी का उद्देश्य सभी वर्गों को लाभ पहुंचाना है। इसलिए इसकी बुकिंग महज Rs490 से शुरू की जाएगी।

कंपनी ने 5 साल की कड़ी मेहनत के बाद Solophone का इजाद किया है।आविष्कार के बाद कंपनी ने इसे 16 महीनों तक जांचा और परखा, इसके बाद इसे यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया।

जिनलोगों ने Solophone को चलाया, उन्होंने इसे हर मोर्चे पर खरा पाया है।इस आधुनिक खोज की वजह से देश में हजारों वॉट की बिजली बचाई जा सकेगी। Solophone की तकनीक में कई तरह के बदलाव किए गए हैं, जो इससे निकलने वाली हानिकारक तरंगों का सदुपयोग करके इसे हानिरहित बनाती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com