भारतीय नौसेना को मिलेगी पहली महिला पायलट: लेफ्टिनेंट शिवांगी

भारतीय नौसेना के बेड़े में अगले महीने 2 दिसंबर को फिक्स्ड विंग डोर्नियर सर्विलांस विमानों की उड़ान के लिए पहली महिला पायलट शामिल हो जाएंगी. महिला अधिकारी सब लेफ्टिनेंट शिवांगी इस दिन कोच्चि में ऑपरेशन ड्यूटी में शामिल होंगी और उड़ान भरेंगी.

बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वालीं शिवांगी ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई डीएवी-बखरी से की है. इसके बाद उन्होंने सिक्किम मनीपाल इंस्टिच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक किया. भारतीय नौसेना अकादमी में शिवांगी को 27 एनओसी कोर्स के तहत एसएसी (पायलट) के तौर पर शामिल किया गया था.

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा स्वदेशी रूप से निर्मित डोर्नियर सर्विलांस विमानों का इस्तेमाल छोटी दूरी के समुद्री टोही मिशन के लिए किया जाता है. यह विमान अत्याधुनिक सेंसर और उपकरणों से सुसज्जित होता है. इसमें एडवांस निगरानी रडार, इलेक्ट्रॉनिक सेंसर और नेटवर्किंग भी होता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com