भारतीय नौसेना, आर्टिफिशियर अप्रेंटिस (एए) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट्स (एसएसआर) 12वीं पास के लिए नौसेना में भर्तियां, सेलर की 2700 वैकेंसी

भारतीय नौसेना ने आर्टिफिशियर अप्रेंटिस (एए) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट्स (एसएसआर)- फरवरी 2020 बैच के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इसके तहत चयनित उम्मीदवारों को नौसेना में सेलर के रूप में नियुक्त किया जाएगा। इनमें आर्टिफिशयर अप्रेंटिस के तहत 500 पद और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट्स के बैच के जरिए 2200 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन बैच के लिए केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन योग्य हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने  की अंतिम तारीख 10 जुलाई 2019 है। रिक्तियों से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार है.

सेलर, कुल पद : 2700
(बैच के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)  
आर्टिफिशियर अप्रेंटिस (एए) बैच, पद : 500 
सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट्स (एसएसआर) बैच, पद : 2200
शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से मैथ, फिजिक्स और केमेस्ट्री/बायोलॉजी अथवा कम्प्यूटर साइंस विषय के साथ प्रथम श्रेणी में बारहवीं पास होना चाहिए। 

आयु सीमा : आवेदक का जन्म 1 फरवरी 2000 से 31 जनवरी 2003 के बीच हुआ हो। 

न्यूनतम शारीरिक मापदंड
कद : 157 सेंटीमीटर

वजन : कद और उम्र के सही अनुपात में। 
सीना : सही अनुपात में। फुलाने पर सामान्य से 5 सेंटीमीटर अधिक हो। 
दृष्टि क्षमता : बिना चश्मे के एक आंख की दृष्टि क्षमता 6/6 और दूसरी आंख की 6/9 हो। चश्मे के साथ दोनों आंखों की दृष्टि 6/6 हो। 
टैटू : शरीर के किसी भी हस्सिे पर स्थायी टैटू मान्य नहीं होगा। हालांकि कोहनी से लेकर हथेली के बीच अंदर की ओर तथा हथेली के पीछे बने टैटू कुछ मामलों में स्वीकार्य होंगे।    

वेतनमान : ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड के तौर पर 14,600 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। ट्रेनिंग पूरी होने पर पे लेवल-3 के तहत 21,700 से 69,100 रुपये वेतनमान होगा। 
प्रोमोशन : इस पद के लिए चयनित उम्मीदवार को अधिकतम मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर पद तक प्रोमोशन मिलेगा। इस पद के लिए वेतनमान 47,600 से 1,51,100 रुपये होगा।

चयन प्रक्रिया 
– लिखित परीक्षा, क्वालिफाइंग फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) और मेडिकल जांच के आधार पर चयन होगा। लिखित परीक्षा का प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय प्रकार का होगा। यह हिंदी और इंग्लिश, दोनों भाषाओं में होगा। इसके लिए एक घंटे का समय मिलेगा। 
– प्रश्नपत्र में इंग्लिश, साइंस, मैथ्स और जनरल नॉलेज से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। प्रश्न 12वीं स्तर के होंगे।  अभ्यर्थी को हर सेक्शन में पास होना अनिवार्य है। 

पीएफटी का प्रारूप
– दौड़ : 1.6 किलोमीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी। 
– उठक-बैठक : 20     – पुश-अप : 10

ट्रेनिंग : इस कोर्स के लिए ट्रेनिंग फरवरी 2020 में शुरू होगी। आईएनएस चल्किा में 22 सप्ताह की बेसिक ट्रेनिंग होगी। इसके बाद अलग-अलग नेवल ट्रेनिंग संस्थान में ट्रेड के अनुसार प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी। 

परीक्षा शुल्क : सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 205 रुपये। 
– शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई अथवा नेटबैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। 
– एससी/एसटी श्रेणी के आवेदकों के लिए कोई आवेदन शुल्क देय नहीं है। 
– परीक्षा शुल्क जमा करने वाले उम्मीदवारों को ही प्रवेश पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। 

आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट (www.joinindiannavy.gov.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर यहां होमपेज पर आपको ‘करंट इवेंट्स’ सेक्शन दिखाइ देगा। इस पर क्लिक करें। अब ‘व्यू मोर’ लिंक पर क्लिक करें। 
– इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां आपको संबंधित बैच से संबंधित लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। अब उपलब्ध वेबपेज पर इसी शीर्षक के तहत यहां दो लिंक दिए गए हैं। पहले ‘क्लिक हियर फॉर एडवर्टाइजमेंट’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा।
– इस विज्ञापन में दी गई सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ लें। साथ ही अपनी योग्यता और आयु भी जांच लें। इसके बाद क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से नया पेज खुल जाएगा। 
– यहां रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारियों जैसे नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्टर्ड कर लें। अब आपने अपना जो ईमेल पता रजिस्टर्ड किया है, उस पर जाकर नेवी द्वारा भेजे लिंक को क्लिक कर अपना ईमेल वेरिफाई कर दें।
– अब वापस वेबसाइट पर जाकर ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें। यहां करंट ऑर्प्च्युनिटीज में सेलर विकल्प पर क्लिक करें।
– अब आपको SAILORS FOR ARTIFICER APPRENTICE (AA) & SENIOR SECONDARY RECRUITS (SSR) – FEB 2020 BATCH
COURSE COMMENCING FEBRUARY 2020 शीर्षक नजर आएगा। इसके बाद ‘अप्लाई नाउ’ बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने से आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
– अब मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां दर्ज कर ‘सेव एंड नेक्स्ट’  बटन पर क्लिक कर आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। अब शैक्षणिक प्रमाण पत्र डोमिसाइल, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और आधार कार्ड की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
– फोटो, हस्ताक्षर और आधार कार्ड का साइज 100 केवी से ज्यादा न हो। वहीं, मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और डोमिसाइल का साइज 1 एमबी से ज्यादा न हो।     जो पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें, उसका बैकग्राउंड नीला होना चाहिए।
– पूर्णरूप से भरे गए आवेदन  को अंत में ‘सब्मिट’ करें। फिर ऑटोजेनरेटेड फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर इसे संभाल कर रख लें। 

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 10 जुलाई 2019

अधिक जानकारी यहां :
वेबसाइट : www.joinindiannavy.gov.in

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com