लखनऊ। सूबे में शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए कटिबद्ध चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे जांच अभियान में अब तक कुल 119.36 करोड़ रुपये जब्त किए जा चुके हैं। यही नहीं, अवैध शराब के मामले में मारे गए छापों में अब तक 61.88 करोड़ रुपये की लगभग 21.52 लाख लीटर शराब पकड़ी जा चुकी है। इसके अलावा अब तक 8.70 लाख लाइसेंसी हथियार जमा, 948 असलहों के लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं।
चुनाव आयोग ने बताया, विदेशी शराब और बियर भी जब्त की गई है
मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया, “उप्र चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में पुलिस, आबकारी और उड़न दस्ते द्वारा चलाए गए अभियान में अब तक कुल 119.36 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। इस प्रकार लाल, नीली बत्ती, लाउडस्पीकर, अवैध मीटिंग, भाषण करने एवं मतदाता को प्रभावित करने तथा अन्य मामलों में अब तक कुल 74,589 मामलों में कार्रवाई करते हुए 4047 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।”
वेंकटेश ने बताया, “अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे छापा मार अभियान में अब तक 61.88 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 21.52 लाख बल्क लीटर देशी, विदेशी शराब एवं बियर जब्त की गई है।” आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को 11,359 देशी, 4,582 विदेशी बल्क लीटर शराब और पुलिस ने 361 बल्क लीटर मदिरा जब्त की।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत अब तक कुल 8.70 लाख लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए, जिसमें 724 हथियार जब्त करते हुए 948 लाईसेंस निरस्त किए गए तथा 193 असलहों के कारखानों को सीज किया गया है। इसके अलावा आईपीसी की धारा 107/116 के तहत 18.80 लाख एवं धारा 116 के तहत 17.33 लाख तथा कुल 36.14 लाख व्यक्तियों को पाबंद किया गया। 22,235 व्यक्तियों के विरुद्ध जारी गैर जमानती वारंट के सापेक्ष 21,500 को वारंट तामील कराया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal