Hafiz Muhammad Saeed (C), head of the banned Pakistani charity organisation, Jamaat-ud-Dawa (JuD) attends a protest to mark Kashmir Solidarity day in Lahore on February 5, 2015. Pakistan observed Kashmir Solidarity Day on February 5 to denounce Indian rule in the disputed Himalayan region, claimed in whole by both countries. AFP PHOTO / ARIF ALI (Photo credit should read Arif Ali/AFP/Getty Images)

बड़ी खबर : बेनाकाब हुआ पाकिस्तान आतकंवादी हाफिज सईद जेल से छूता

पाकिस्तान का कुख्यात आतकंवादी और 26/11 मुंबई हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद पाकिस्तान की जेल में सजा नहीं काट रहा है बल्कि वह लाहौर के जोहार टाउन स्थित अपने घर में मौज कर रहा है। पाक संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सरगना सईद जेल से चुपचाप बाहर निकाला जा चुका है।

खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के हवाले ये सूत्रों ने यह दावा करते हुए बताया कि हाफिज लाहौर के कोट लखपत जेल में नहीं है। वह ज्यादातर घर पर ही रहता है और वह ऐसी कस्टडी में है जहां उसके घर पर उससे मेहमान भी मिलने आ सकते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि हाफिज सईद वहीं से आतंकवादी गतिविधियां चला रहा है।

बता दें कि पिछले महीने हाफिज सईद के घर जकी-उर रहमान लखवी भी पहुंचा था। रहमान लखवी लश्कर-ए-तैयबा के जिहाद विंग का ऑपरेशनल कमांडर है। इस बैठक का उद्देश्य आतंकवाद के लिए फंड जुटाने पर केंद्रित था। हाफिज सईद की तरह रहमान लखवी पर भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्रतिबंध लगाया हुआ है। 

ये दोनों 26/11 मुंबई हमले के साजिशकर्ता हैं, हाफिज सईद को जुलाई 2019 में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद फरवरी 2020 में हाफिज सईद को आतंकवाद संबंधी फंडिंग के मामले में 10 दस साल छह महीने की सजा सुनाई गई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com