बड़ी खबर : गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए काशी में CNG से नाव का संचालन होगा

अविरल व निर्मल गंगा में पूरी तरह से सीएनजी नावों का संचालन देव दीपावली के समय से शुरू हो जाएगा। पहले फेज में 50 नाव सीएनजी से लैस होकर चलेंगी और इन नाव की सामान्य चाल 10 किमी प्रति घंटे की होगी। वाराणसी प्रदेश का पहला ऐसा जिला होगा, जहां सीएनजी से नाव का संचालन होगा।

सीएनजी में तब्दील एक नाव का केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने ट्रायल के तौर पर शुभारंभ भी किया। गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए छोटी-बड़ी लगभग 2000 नाव को सीएनजी में बदला जाना है। गंगा में सीएनजी नाव का ट्रायल रन होने के बाद गेल व नगर निगम के अधिकारियों ने अपनी तैयारियों को और धार देना शुरू कर दिया है।

गेल अधिकारियों के अनुसार गेल और नगर निगम के बीच नाव को सीएनजी में बदलने के लिए सीएसआर फंड के माध्यम से 29.7 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने को समझौता हुआ है। यह धन नगर निगम को गेल द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। छोटी नाव पर करीब 60 से 70 हजार की लागत आएगी और वहीं बड़ी नाव और बजरे पर लगभग दो लाख का खर्च आएगा।

देव दीपावली के आसपास सभी छोटे-बड़े नाव को सीएनजी में बदला जाना है। गेल इंडिया की ओर से तैयारी चल रही है। डीजल इंजन से चलने वाली नाव से होने वाले वायु व जल प्रदूषण, इंजन से आने वाली आवाजों व वाइब्रेशन से काशी वासियों को मुक्ति मिल जाएगी।
सुरेश तिवारी, मुख्य प्रबंधक मार्केटिंग

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com