बड़ा खुलासा, पूर्वी लद्दाख में पकड़े गए चीनी सैनिकों के पास से बरामद हुआ सामान

बड़ा खुलासा, पूर्वी लद्दाख में पकड़े गए चीनी सैनिकों के पास से बरामद हुआ सामान

नई दिल्‍ली। पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में बीते सोमवार को भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए चीनी सैनिक के बारे एक महत्‍वपूर्ण जानकारी सामने आई है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि चीनी सेना के जवान के पास स्लीपिंग बैग, स्टोरेज डिवाइस और एक मोबाइल फोन पाया गया था। सूत्र ने बताया कि भारतीय सुरक्षा बलों को उसके पास से चीनी सेना का परिचय पत्र भी मिला था। हालांकि पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी के इस जवान के पास जो स्‍टोरेज डिवाइस पाया गया वह खाली था।

सूत्रों की मानें तो चीनी सेना के जवान की मुकम्‍मल तरीके से चेकिंग हुई उससे भारतीय क्षेत्र में आने को लेकर तमाम सवाल पूछे गए। सनद रहे कि इस चीनी सैनिक के पकड़े जाने के बाद भारतीय सूत्रों ने चीनी सेना के उस दावे को तथ्यात्मक रूप से गलत बताया था कि चीनी सैनिक चरवाहों की मदद करते समय भटककर भारतीय क्षेत्र में घुस गया था। बाद में पूरी पड़ताल के बाद इस चीनी सैनिक को भारतीय सेना ने पीएलए के हवाले कर दिया था। इसके बाद चीन की सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने कहा था कि सैन्य वार्ता से पहले भारतीय सेना का यह सकारात्मक कदम है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com