बदलते वक्त के साथ लगने लगा है कि सुपरस्टार शाहरुख खान का स्टारडम खतरे में पड़ता नजर आ रहे है। इन मंझे हुए एक्टरों पर बॉलीवुड के नये एक्टर भारी पड़ रहे है।
फिर फिसली राहुल की जुबान- इंदिरा कैंटीन को बोल गए ‘अम्मा’ कैंटीन, लोग…
बॉक्स ऑफिस पर अर्जुन कपूर और अनिल कपूर की फिल्म मुबारकां का मुकाबला शाहरुख खान की फिल्म जब हैरी मेट सेजल से था। लेकिन मुबारकां ने न सिर्फ जब हैरी मेट सेजल से तगड़ी फाइट की, बल्कि दूसरे सप्ताह में उसे पछाड़ भी दिया। जब हैरी मेट सेजल ने कुल 61।05 करोड़ की कमाई की है। फिल्म नुकसान में चली गई है। इसकी लागत 80 करोड़ रुपए है।
जब हैरी मेट सेजल ने आठवें दिन 0।75 करोड़, नौवें दिन 1।1 करोड़ और दसवें दिन 1 करोड़ रुपए कमाए, जबकि मुबारकां ने आठवें दिन 1।05 करोड़, नौवें दिन 2 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 3।03 करोड़ रुपए कमाए। दूसरे वीकेंड में मुबारकां के कुछ शो हाउसफुल भी रहे, लेकिन जब हैरी मेट सेजल ठप पड़ गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal