बेहतर संभोग के लिए तेज आवाज में सुनें गाने, फिर देखें कमाल…

तेज आवाज में गाने सुनने से आप देर तक और बेहतर सेक्स कर पाएंगे. न्यूरोसाइंटिस्ट डेनियल जे लेविटिन इस शोध से जुड़े हैं. लेविटिन एक संगीतकार रह चुके हैं. उन्होंने ‘दिस इज योर ब्रेन ऑन म्यूजिक: द साइंस ऑफ ह्यूमन ऑबसेसन’ नाम की किताब लिखी है. वे मनुष्यों पर संगीत के प्रभाव पर पिछले 20 सालों से अध्ययन कर रहे हैं.

दो हफ्ते चला शोध
दो हफ्तों तक चले इस शोध में परिवारों को पहला हफ्ता बिना तेज आवाज में संगीत सुने बिताना था. वहीं, दूसरे हफ्ते में सोनोस सिस्टम और एपल म्यूजिक पर उन्हें तेज आवाज में संगीत सुनने को कहा गया. इस दौरान 44,000 घंटों तक कुल 8,124 गाने बजाए गए.

संगीत सुनने वालों ने किया ज्यादा सेक्स
इस शोध से यह नतीजा निकला कि दूसरे हफ्ते के दौरान परिवारों में एक-दूसरे से ज्यादा संवाद हुए. उन्होंने साथ गाना गया, डांस किया, हंसे, रोए और ज्यादा वक्त साथ बिताया. कुल मिलाकर संगीत सुनने वालों ने 67 फीसदी ज्यादा सेक्स किया.

लेविटिन के मुताबिक, यह नतीजा हमेशा एक जैसा रहा. संगीत लोगों के दिमाग में न्यूरोट्रांसमीटर डोपामाइन का स्त्राव बढ़ाता है, जिससे लोगों को संतुष्टि का गुनगुना अहसास होता है.

संभोग के पहले कभी ना करें ये गलतियां, बहुत आनन्द…

संगीत सुनने से एक दूसरा न्यूरोट्रांसमीटर ऑक्सीटोन भी निकलता है जिसे लव हार्मोन कहते हैं. इस हार्मोन से क्या होता है, यह सब जानते हैं!

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com