योगी ने सपा सरकार में खास रहे आईएएस अधिकारियों को दी सजा, किए 20 ट्रांसफर

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सीएम योगी ने सपा सरकार में खास पदों पर रहे बीस आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। कुछ आईएएस को नई पोस्टिंग मिल गई है। वहीं कुछ अधिकारियों को वेटिंग में डाला गया है।बीस आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर

बीस आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर होने से मची खलबली

सूबे में नए फेरबदल के तहत मृत्युंजय कुमार नारायण को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है, जबकि नवनीत सहगल को सूचना एवं पर्यटन सचिव पद से हटाकर उनका प्रभार अविनाश अवस्थी को सौंप दिया गया है। वहीं, अनीता मेश्राम को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का सचिव और आरपी सिह को प्रमुख सचिव खनन बनाया गया है।

रमा रमण को हटाकर आलोक सिन्हा को सौंपा प्रभार

रमा रमण को नोएडा विकास प्राधिकरण के प्रमुख सचिव पद से हटाकर उनकी जगह आलोक सिन्हा को प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले सिन्हा मेरठ के मंडलायुक्त थे। इसके अलावा राज प्रताप सिंह को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग का सचिव बनाया गया है। भुवनेश कुमार को लखनऊ के मंडलायुक्त के पद से अतिरिक्त प्रभार मुक्त कर दिया गया है। हालांकि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग का सचिव बनाए रखा गया है। इसके अलावा अनीता सिंह, डिंपल वर्मा और रमा रमण को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com