बीते 24 घंटी में 85,362 मामले आए सामने, 1 हजार से अधिक मरीजो की गई जान

देशभर में प्रत्येक दिन संक्रमितों के नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 85,362 मामलों के साथ 1,098 मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 59,03,933 तक पहुंच गया है, जिसमें से 9,60,969 एक्टिव केस हैं। जबकि 48,49,585 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक  93,379 मरीजों की मौत हो चुकी है।

गौरतलब है कि देश में पिछले कई दिनों से लगातार 80 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि जिस गति से मामलों में इजाफा हो रहा है उसी गति से मरीज ठीक भी हो रहे हैं।

वहीं देश में कोरोना नमूनों की जांच भी बढ़ गई है। देश में एक दिन मं 13 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच हो होने के बाद 25 सितंबर तक देश में 7,02,69,975 नमूनों की जांच हो चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com