बीएसएनएल अब सिर्फ 9 रुपए में देगा अनलिमिटेड इंटरनेट

हालत यह है कि बीएसएनएल ने अब महज 9 रुपए मासिक शुल्क पर अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड सुविधा देने की तैयारी कर ली है। एक जीबी डेटा यूज होने तक स्पीड 2 एमबीपीएस रहेगी। इसके बाद एक एमबीपीएस मिलेगी। 
अनलिमिटेड इंटरनेटदिल्ली समेत राज्यभर के नए उपभोक्ताओं के लिए शुक्रवार से यह सुविधा प्रभावी हो जाएगी। बताया जा रहा है कि रिलायंस जियो के फ्री करने की घोषणा के बाद बीएसएनएल के सामने ब्रॉडबैड उपभोक्ताओं को अपने साथ बनाए रखने की चुनौती खड़ी हो गई है।
क्योंकि, बीएसएनएल ने भी कॉल फ्री सुविधा दे रखी है। इस सुविधा के चलते ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या भी बढ़ी है। बीएसएनएल के महाप्रबंधक दीनदयाल तोषनीवाल ने दावा किया है कि नौ रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेट सुविधा देशभर में कोई भी दूरसंचार कंपनी नहीं दे रही है। बीएसएनएल ने निजी मोबाइल ऑपरेटर और खुद की सुविधा की तुलना करनी भी शुरू कर दी है। इसके लिए चार्ट बनाया है, जिसमें दूसरी कंपनियों के डेटा टैरिफ और उसके शुल्क को दिखाया है।
 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com