बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगी बीजेपी: निखिल आनंद

बिहार में एनडीए टूट गई है. आखिरकार आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. सीट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे कुशवाहा ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी लोगों की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरे. इसके साथ ही उन्होंने बिहार की नीतीश कुमार की सरकार को भी जम कर कोसा.

अब बीजेपी ने कुशवाहा पर पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि राजनीति धीरज का विषय है और जब मनुष्य धैर्य खोता है तो उसका विवेक मर जाता है. उपेंद्र कुशवाहा ने जो सवाल उठाए हैं वो बेबुनियाद हैं. एनडीए ने धरातल पर क्रांतिकारी काम किया है.

निखिल आनंद ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार ने सोशल जस्टिस के क्षेत्र में काफी अच्छा काम किया है. बीजेपी ने लोकतांत्रिक तरीके से एनडीए के घटक दलों के साथ गाड़ी आगे बढ़ाई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने साढ़े चार सालों में कुशल नेतृत्व दिया है. उपेंद्र कुशवाहा साढ़े चार साल की सरकार में हमारे सहयोगी रहे हैं इसलिए अब उन्हें इसपर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com