बाजार में आने के लिए तैयार टाटा की नई एसयूवी नेक्सन को रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार कार बिना किसी छलावरण के नजर आई है। इस कार को टाटा जल्द ही लॉन्च कर सकती है। तस्वीर में नजर आ रही गाड़ी, कार का टॉप इंड वेरिएंट होने की उम्मीद है। इस कार में फ्लोटिंग रूफ का फीचर दिया गया है। इसके साथ कार में एलॉय व्हील, साइड बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल, रियर वाइपर और ओआरवीएम टर्न इंडिकेटर दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
कार की टेस्टिंग के दौरान टीम बीएचपी ने तस्वीरें ली और संबंधित जानकरी भी साझा की है। कार को फ्रंट से एरियोडायनिमिक्ली डिजाइन किया गया है। नेक्सन में एलईडी डीआरएलएस और फॉग लैंप दिया गया है। टाटा ने अपनी इस एसयूवी में 1.2 लीटर का टर्बोचार्जड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। वहीं कार में 1.3 लीटर का मल्टीजेट डीजल इंजन का भी विकल्प दिया जा सकता है। इस गाड़ी में 5 स्पीड वाला मैन्यूअल गियरबॉक्स लगा होगा। कंपनी बाद में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी ऐलान कर सकती है।