फिर शुरू हुए राजस्थान चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए करे जल्द आवदेन

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर ने 2000 पोस्ट पर भर्ती के लिए ऑर्गनाइस की जाने वाली चिकित्सा ऑफिसर भर्ती एग्जाम 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया फिर से ओपेन कर दी है। मंगलवार, 15 सितंबर 2020 को विश्वविद्यालय द्वारा जारी ताजा नोटिस के मुताबिक, जिन इच्छुक व्यक्ति ने पहले की आखिरी दिनांक 12 जुलाई तक किये आवेदन के समय अगर आरएमसी स्थायी पंजीकरण अपलोड नहीं किया है तो वे 16 अक्टूबर तक अपलोड कर सकते हैं।

इसके साथ ही, ऐसे सभी इच्छुक व्यक्ति जो कि पहले अप्लाई नहीं कर पाए थे, वे राजस्थान 2000 मेडिकल अधिकारी भर्ती 2020 के लिए अब अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति को ध्यान देना चाहिए राजस्थान 2000 चिकित्सा ऑफिसर भर्ती के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया बुधवार, 16 सितंबर से शुरू हो चुकी है तथा यह 24 सितंबर 2020 तक जारी रहेगी। अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय के आधिकारिक पोर्टल, ruhsraj.org पर जाकर या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे: http://recruitment.ruhsraj.org.in/

राजस्थान चिकित्सा ऑफिसर भर्ती एग्जाम 2020 के लिए वे ही उम्मीदवार अप्लाई करने के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की हो तथा आरएमसी से रजिस्टर्ड हों। साथ ही इच्छुक व्यक्ति की आयु 1 जनवरी 2021 को 22 साल से 47 साल के मध्य होनी चाहिए। साथ ही राजस्थान चिकित्सा ऑफिसर के पोस्ट पर नियुक्त उम्मीदवारों को पे-स्केल 14 (रु.15,600-39,100) में एक वर्ष तक प्रोबेशन के दौरान सभी भत्तों को जोड़कर रु.56,700 प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। तथा इच्छुक व्यक्तियों के लिए ये एक सुनहरा अवसर है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com