चूरू। राजस्थान चूरू जिले की बिदासर तहसील की ग्राम पंचायत में एक प्रेमी युगल ने तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला अपने घर से बिना बताए सुबह निकल गई और अपने प्रेमी के साथ तेहनदेसर के पाण्डराई ताल में बने तालाब में डूबकर जान दे दी रामगोपाल मेघवाल उम्र 19 वर्ष निवासी तेहनदेसर व महिला कमला मेघवाल उम्र 20 वर्ष निवासी तेहनदेसर पत्नी पूर्णाराम मेघवाल निवासी परावा है। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
रामगोपाल मेघवाल उम्र 19 वर्ष निवासी तेहनदेसर व महिला कमला मेघवाल उम्र 20 वर्ष निवासी तेहनदेसर पत्नी पूर्णाराम मेघवाल निवासी परावा है। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 
करीब तीन महीने पहले परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया था। महिला का ससुराल परावा गांव में है और उसकी शादी हुए चार साल हो गए उसके एक 18 माह का पुत्र भी है और उसके प्रेमी रामगोपाल मेघवाल की भी सगाई हो चुकी थी। महिला पिछले 2 माह से अपने पीहर तेहनदेसर में ही थे रविवार को परिजन उसके ससुराल भेज रहे थे।
महिला ने अपने परिजनों से कह दिया था कि मुझे ससुराल नहीं जाना है। सुबह वह अपने प्रेमी को बुला कर तालाब में छलांग लगा ली।
महिला को घर मे नहीं देख परिजनों ने इधर उधर तलाश किया तो तालाब के किनारे दोनों के मोबाइल तालाब से बाहर देखा तो पता चला कि दोनोंं ने तालाब छलांग लगा ली है तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गौताखोरों से तालाब में तलाश करने पर काफी मेहनत से दोनों के शव तालाब से बाहर निकलने। दोनों के परिजनों के मौके पर पहुंचने पर शव को साण्डवा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया और सीओ सुजानगढ़ के पहुंचने पर शवों का पोस्ट मार्टम होगा सीओ का इंतजार किया जा रहा है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
				 
		
		 
			 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					