वाशिंगटन: हमने देश और दुनिया में कई ऐसे अजीब कारनामे देखे है जो पागलपन और जूनून से भरे होते है. ऐसे में कई बार लोगो की जान पर भी बन आती है. किन्तु हाल में एक ऐसा ही कारनामा देखने को मिला है, जो अजीब होने के साथ रोमांच से भरा है. ऐसे में एक महिला ने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान 20 हजार मधुमक्खियों के साथ बेबी बम्प को फोटोशूट करवाया है, जो काफी चर्चा में है. 
33 साल की एक अमेरिकी गर्भवती महिला का नाम एमिली मूलर बताया गया है जो अपने चौथे बच्चे को जन्म देने वाली है, एमिली मूलर नाम की इस गर्भवती महिला ने 20 हजार मधुमक्खियों के साथ बेबी बम्प का फोटोशूट करवाकर सबको चौंका दिया है.
बेटी के लिए मां ने बनाई ऐसी गुड़िया, जो पढ़ती है कुरान
बताया गया है कि यह महिला पेशे से बी-कीपर है और आराम से मधुमक्खियों को हैंडल कर सकती है, जिसके चलते उसे कोई खतरा नहीं हुआ और ना इस बात का डर लगा. ओहियो के फोटोग्राफर केनड्राह डामिस ने इस महिला के बेबी बम्प का फोटोशूट किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal