प्रियंका गांधी ने यूपी में पंचायत चुनाव का बिगुल फूका, ब्लॉक अध्यक्षों को प्रशिक्षित करेगी कांग्रेस

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी अपने ब्लॉक अध्यक्षों को प्रशिक्षित करेगी। पार्टी के पूर्वांचल जोन का पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम गोला बाजार स्थित वीएचएवी पीजी कॉलेज में आयोजित होगा। दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी पदाधिकारियों को वर्चुअल संबोधित करेंगी।

पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं पूर्वांचल जोन प्रभारी विश्व विजय सिंह ने बताया कि प्रियंका गांधी के निर्देश एवं देखरेख में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी संगठन निर्माण के साथ ही ब्लाक न्याय पंचायत के अध्यक्ष को वैचारिक रूप से प्रशिक्षित करने का काम करने जा रही है। इसी क्रम में 13 और 14  मार्च को दो दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया है।

कैंप में 11 जिलों के 155 ब्लॉक अध्यक्ष दो दिन तक प्रशिक्षण लेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय, प्रांतीय नेता एवं अन्य विशेषज्ञ पार्टी नेताओं का मार्ग दर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि दो दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन दो सत्र में ट्रेनिंग होगी। ट्रेनिंग कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू करेंगे।

पहले सत्र में सुबह प्रभात फेरी, झंडोत्तोलन, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के द्वारा उद्घाटन होगा। इसके बाद प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुरू होगा। द्वितीय सत्र में समूह चर्चा, विशेषज्ञों से प्रश्न-उत्तर होंगे। इसके बाद सामुदायिक कार्य, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

दूसरे दिन सुबह प्रभात फेरी, झंडोत्तोलन के बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्रमाण वितरण होगा। इसके बाद राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी का वर्चुअल संबोधन होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com