पैनासोनिक लेकर आया दो नए स्मार्टफोन

नई दिल्ली: हाल ही में जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक ने एलुगा सीरीज़ के दो नए स्मार्ट को लॉन्च किया है. जिसमे एक का नाम एलुगा रे मैक्स और दूसरे का नाम  एलुगा रे एक्स है इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करने वाले पैनासोनिक एलुगा रे मैक्स को दो इनबिल्ट स्टोरेज में उपलब्ध कराये गए. इस 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत सिर्फ 11,499 रुपए रखी गई है और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपए है. इस स्मार्टफोन की खासियत यह है कि इसमें स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर गोल्ड, मेटालिक सिल्वर और रोज़ गोल्ड कलर में मिलेंगे 

Android O के ये फीचर बदल देंगे स्मार्टफोन इस्तेमाल का तरीकापैनासोनिक लेकर आया दो नए स्मार्टफोनवही ऐसा में अगर हम पैनासोनिक एलुगा रे मैक्स स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करे तो इसमें 5.2 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले है और एलुगा रे एक्स एक्स में 5.5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले है. इन दोनों ही फोनो में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है पर एलुगा रे मैक्स में 32GB/ 64 जीबी रैम है तो वही एलुगा रे एक्स में 3GB रैम है. इन स्मार्ट फ़ोन में 32GB की इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक भी बढ़ा सकते हैं. 

जियो की टक्कर में यह कंपनी दे रही है 36GB डाटा

अगर हम इन दोनों फ़ोन की फोटोग्राफी की बात करे तो ये पैनासोनिक एलुगा रे मैक्स में 16 MP और एलुगा रे एक्स में 13 MP का रियर कैमरा है. वहीं सेल्फी के शौकीनों के लिए फ्रंट कैमरा 5MP का है,  इस पैनासोनिक एलुगा रे मेक्स में 3000mAh की बैटरी है जबकि एलुगा रे एक्स में 4000mAh की बड़ी बैटरी है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com