पूरे देश की हैं पसंद नाम लेते ही लोगों के मुंह में आ जाता है पानी, ऐसे बनाएं चावल की खीर

खीर का नाम आते ही मुंह में मिठास घुल जाती है। कई भारतीय मिठाइयों में से चावल की खीर भगवान का सबसे लोकप्रिय प्रसाद में से एक है। खीर की कई किस्में हैं और प्रत्येक पूजा, त्योहार या शादी के लिए एक या दूसरे को तैयार किया जाता है। चावल की खीर निस्संदेह खीर की रानी है! यह पूरे भारत में बनाई जाती है। दक्षिण भारत में पायल पायसम के रूप में जाना जाता है, यह शादियों में एक आवश्यक सेवा है। पेश है इसकी लजीज रेसिपी

रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
कितने लोगों के लिए : 2 – 4
समय : 15 से 30 मिनट
मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

100 ग्राम (आधा कप) चावल
2 लीटर दूध
100 ग्राम (आधा कप) चीनी/ मिश्री
4 इलायची पिसी हुई
8 से 10 बादाम बारीक कटे
8 से 10 काजू बारीक कटे
एक बड़ी चम्मच चिरौंजी
7 से 8 मखाने कटे हुए
2 बड़े चम्मच कद्दूकस किया नारियल या नारियल का बुरादा
5 से 6 पत्ती केसर की (चाहें तो)
घी

सजावट के लिए

कटे हुए पिस्ता और बादाम से चावल की खीर को सजाकर सर्व करें।

विधि

– सबसे पहले चावल साफ करके अच्छी तरह धो लें। चावल का सारा पानी निकालकर इन्हें 5 मिनट के लिए एक छलनी में करके रख दें।

– अब कड़ाही में एक चम्मच घी डालकर गैस पर गर्म करें। फिर इसमें चावल डालकर 2 से 3 मिनट तक धीमी आंच पर एक बड़ी चम्मच से चलाते हुए फ्राई करें।

– खीर बनाने के बर्तन में दूध डालकर इसमें आधा कप पानी मिलाएं और गैस पर गर्म करने को रख दें।

– दूध में उबाल आने के बाद इसमें भुने हुए चावल डालकर 8 से 10 मिनट तक मध्यम आंच पर बड़े चम्मच से चलाते हुए पकाएं। ध्यान रखें चावल बर्तन के तले में चिपके नहीं।

– जब चावल गलकर अच्छी तरह पक जाएं, तो दूध में चीनी डालकर मिलाएं।

– चीनी घुलने के बाद दूध में नारियल का बुरादा, मखाने , बादाम, काजू और चिरौंजी डालकर, खीर गाढ़ी होने तक लगभग 8 से 10 मिनट मध्यम आंच पर पकाएं।

– जब खीर गाढ़ी हो जाए तो इसमें पिसी हुई इलायची और केसर मिलाकर 2 मिनट तेज आंच पर पकाने के बाद गैस बंद कर दें।

– चावल की खीर तैयार है। इसे गर्मागर्म खाएं या फिर फ्रिज में ठंडी करके भी सर्व कर सकते हैं।

अगर खीर में केसर का अच्छा रंग चाहते हैं तो आधा कटोरी हल्के गर्म दूध में केसर को भिगोकर रख दें। इसे पिसी हुई इलायची, केसर और किशमिश के साथ ही खीर में मिलाएं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com