अलगाववादी संगठन हुर्रियत ने पीएम नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे के विरोध में 2 अप्रैल को इलाके में बंद का ऐलान किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे पर एशिया की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन करेंगे.
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर स्थित चिनानी-नशरी टनल की लंबाई 9.28 किलोमीटर है.
इस टनल के शुरु होने से जम्मू और श्रीनगर के बीच की दूरी 30 किलोमीटर कम हो जाएगी जिससे यात्रा का समय भी 2 घंटे कम हो जाएगा.
सीएम योगी ने साफ-सुथरी छवि वाले इस अफसर को बनाया अपना विशेष सचिव
उनका आरोप है कि पीएम मोदी राज्य का दौरा ऐसे वक्त पर कर रहे हैं जब रोज़ मासूम लोगों की जान जा रही है.
इस बीच अलगाववादियों के विरोध के मद्देनज़र जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है.
प्रशासन ने अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक को श्रीनगर में ही नज़रबंद कर दिया है.
वहीं अलगाववादी नेता यासिन मलिक को सेंट्रल जेल में डाल दिया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal