इंसान ने भले ही विज्ञान और टेक्नोलॉजी में तरक्की कर ली है. लेकिन आज भी भगवान के प्रति आस्था कम नहीं हुई है. इस आस्था ने ही लोगों को इस प्राचीन गुफा तक पहुंच दिया है. इस गुफा से पाताल लोक का रास्ता है. देहरादून के त्यूनी तहसील के दुर्गम क्षेत्र में बसे गोरछा गांव से दो किलोमीटर दूर जंगल में स्थित यह गुफा पांडव कालीन है.
बुधवार के दिन करें ये उपाय गणेश जी करेंगे सभी दु:ख दूर
इस मंदिर में उल्टा स्वास्तिक बनाने से बनते हैं सीधे काम
इस गुफा के रहस्य को जानने के लिए गांव के लोग गुफा के अन्दर करीबन सात किलोमीटर तक जा चुके हैं, लेकिन उन्हें इस गुफा का कोई अंत नहीं मिला.
इस गुफा के बारे में गांव वालों को तब पता चला जब चरवाहे अपनी बकरियों को खोजते हुए चीड़, कैल, रई, देवदार के घने जंगलों में घुस गए. यहां उन्हें यह गुफा दिखाई दी. इसके बाद ही इन लोगों ने बाकी लोगों को इसकी जानकारी दी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
इस गुफा के अन्दर 15 से 20 फुट ऊंची शिवलिंग जैसी आकृतियां हैं. शिवलिंग की इन आकृतियों पर टपकता पानी और गुफा की दीवारों पर देवी देवताओं के चित्र, लोगों को अपनी और आकर्षित करता है.