पहले दी गाड़ियों की फर्जी बीमा पॉलिसी, फिर क्लेम के लिए किया खेल

 जबलपुर के साथ ही छतरपुर, टीकमगढ़, झांसी समेत अन्य जिलों में वाहनों का फर्जी बीमा कराने वाला गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह ने न सिर्फ जबलपुर स्थित बीमा कंपनियों के नाम पर फर्जी पालिसियां जारी कीं, बल्कि भोपाल स्थित कंपनियों के नाम का भी भरपूर इस्तेमाल किया। जो नई जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक गिरोह ने ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी भोपाल के नाम पर कई फर्जी वाहन बीमा पालिसियां जारी की थीं। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में भी 25 पालिसियों के फर्जी होने की पुष्टि की है।

यूपी के वाहन मालिक को ठगा

फर्जीवाड़ा करने वाले ने ललितपुर जिला यूपी निवासी रज्जू कुशवाहा को टीकमगढ़ के एक एजेंट ने फर्जी बीमा पॉलिसी थमाकर ठग लिया। उन्हें ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी जबलपुर की पॉलिसी दी गई। कुछ दिन बाद बाइक चोरी हो गई। चोरी गई बाइक छतरपुर में एक थाने में मिली। उसी बाइक से एक्सीडेंट में किसी युवक की मौत हो गई थी। एसटीएफ को आशंका है कि अज्ञात एजेंट ने फर्जी बीमा पॉलिसी देने के बाद गिरोह से सांठगांठ कर किसी की मौत को हादसे का रूप देने के लिए रज्जू की बाइक चोरी करवा दी। एक्सीडेंट में मौत मामले में वाहन की जब्ती भी बनी। फर्जी पॉलिसी से वाहन दुर्घटना बीमा राशि हड़पने की कोशिश की गई।

एसटीएफ कर रही जांच

कांचघर जबलपुर निवासी विकास शर्मा की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर एसटीएफ वाहनों के फर्जी बीमा मामलों की विवेचना कर रही है। एसटीएफ ने जांच का दायरा बढ़ाया तो जबलपुर स्थित ओरिएंटल इश्योरेंस कंपनी के नाम जारी दो दर्जन से ज्यादा बीमा पॉलिसियां फर्जी निकलीं। विकास ने शिकायत की थी कि वह बीमा एजेंट था। 2013 के बाद एक भी पॉलिसी नहीं की थी फिर भी उसकी आईडी का दुरुपयोग कर पॉलिसी जारी होती रही।

वाहनों का फर्जी बीमा कर रकम हड़पने के मामले की जांच की जा रही है। कुछ बीमा कंपनियों ने जानकारी दे दी है। भोपाल में भी दो दर्जन से ज्यादा फर्जी मामले सामने आए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com