फिल्म ‘फ्रॉम रशिया विद लव’ में सच में हो गया था इन दो एक्ट्रेस के बीच घमासान
अपने फिगर के चलते लाखों दिलों को धड़का रही है कायली, देखिए फोटोज
Sarath अब दावा कर रहे हैं कि अभी भी उस बच्चे पर उनका अधिकार है। उन्होंने कहा, ‘कोर्ट में जो भी दस्तावेज दिखाए गए थे, उनके अनुसार मैं अभी भी मेडोक्स का पिता हूं। एंजेलीना ने अभी तक मेरा नाम उन पेपर्स से नहीं हटाया है।’ Sarath ने ‘द सन’ को दिए इंटरव्यू में वह सारे दस्तावेज दिखाए जो बच्चे को गोद लेने के दौरान कोर्ट में पेश किए गए थे। इनमें Sarath का नाम ही पिता के रूप में लिखा हुआ था।
जिस समय मेडोक्स को गोद लिया गया था, उस समय यूएस ने कम्बोडिया से बच्चों को गोद लेने पर बैन लगाया हुआ था। वहीं एंजेलीना का कहना है कि मेडोक्स के माता-पिता के बारे में जानने के लिए उन्होंने हर संभव कोशिश की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
उन्होंने बताया, ‘जब एंजेलीना मेडोक्स जॉली पिट को गोद ले रही थीं तो गोद लेने वाले कागजात पर उन्होंने मेरा नाम पिता के रूप में लिखवाया था जिससे की गोद लेने की प्रक्रिया जल्दी निपट सके। उन्होंने कहा था कि वह कुछ समय बाद मेरा नाम हटा देंगी। लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया।’