काठमांडू : एक ओर जहाँ देश में कुछ लोग 31 दिसंबर के बाद भी एनआरआई को 31 मार्च तक बन्द हुए भारतीय नोट बदलने की सुविधा का विरोध कर अपने लिए भी यह सुविधा देने की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय रिजर्व बैंक ने नेपाल के केंद्रीय बैंक को अवगत कराया हैं कि कोई भी नेपाली नागरिक 4,500 रुपये तक की राशि के बंद हो चुके 500 और 1,000 रुपये के भारतीय नोट बदल सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड तट से टकराएगा शक्तिशाली चक्रवात डेबी!
नेपाल राष्ट्र बैंक के सूत्रों के अनुसार रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने एक बातचीत के दौरान नेपाली अधिकारियों के सामने यह प्रस्ताव रखा था. बता दें कि नेपाली अधिकारी इस सीमा को 25,000 रुपये प्रति व्यक्ति तक करने का आग्रह कर रहे थे. जिसे स्वीकार नहीं किया गया.
बड़ी खबर: बांग्लादेश में बड़ा आतंकी हमला, 2 की मौत, 28 घायल
उल्लेखनीय हैं कि नेपाल राष्ट्र बैंक और भारतीय अधिकारियों के बीच कल इस संबंध में एक बैठक हुई जिसमें 4,500 रुपये तक की सीमा की छूट दी गई है. बता दें कि इन नोटों की बदली आधिकारिक बैंकिंग माध्यम से की जा सकती है. भारत के इस प्रयास से नेपालवासी खुश हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal