नाश्ते में केला न मिलने से नाराज छात्रों ने लंच के दौरान किया हंगामा…

नाश्ते में केला न मिलने से नाराज छात्रों ने लंच के दौरान हंगामा शुरू कर दिया। भोजन ठीक न मिलने के साथ ही अन्य समस्याओं को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। सूचना पाकर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर ने छात्रों को समझाकर शांत कराया। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने ठेकेदार से जवाब तलब करने की बात कही है।

समाज कल्याण विभाग द्वारा कक्षा एक से 12 तक आवासीय शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। यहां छात्रों को ड्रेस, पुस्तकें सहित अन्य सुविधाएं निश्शुल्क मिलती हैं। बुधवार की दोपहर में लंच के लिए थाली लेकर बाहर निकलने छात्र समस्याओं को लेकर परिसर में ही हंगामा करने लगे।

छात्रों का कहना था यहां न तो मेन्यू के अनुसार भोजन मिल पा रहा है और न ही अभी तक सभी को पुस्तकें व कॉपियां मिल सकीं। हंगामे की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर आलोक राव पहुंच गए। उन्होंने छात्रों की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन देकर शांत कराया। जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल का कहना है कि स्कूल के अधीक्षक अवकाश पर हैं। कुछ छात्रों को नाश्ते में केला नहीं मिला था, इसी को लेकर शोर मचाने की सूचना मिली है। यदि सभी छात्रों को केला नहीं दिया गया है तो इसको लेकर ठेकेदार से जवाब-तलब किया जाएगा। वहीं, अध्यापकों को भी अनुशासन बनाए रखने की हिदायत दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com