नकल को लेकर विरोध करने पर परीक्षार्थियों पर हमला करते हुए फायरिंग की…

नकल को लेकर मंगलवार दोपहर कुछ युवकों ने बखेड़ा कर दिया था। विरोध करने पर परीक्षार्थियों पर हमला करते हुए फायरिंग की। पिटाई से परीक्षार्थी अंशुमान व अभिषेक जख्मी हो गए। धूमनगंज थाने में नारायण उच्च शिक्षा संस्थान के प्रधानाचार्य, कक्ष निरीक्षक व मो. काविश, शुभम श्रीवास्तव, प्रथम सिंह, अविनाश व कई अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छात्रों का आरोप, प्रधानाचार्य और कक्ष निरीक्षक नकल में कर रहे थे सहयोग

राजरूपपुर निवासी अंशुमान सिंह बीकॉम तृतीय वर्ष का छात्र है। मंगलवार को वह साथी परीक्षार्थी मुंडेरा के अभिषेक मिश्रा के साथ झलवा स्थित नारायण उच्च शिक्षा संस्थान में पेपर देने गया था। अंशुमान का आरोप है कि वह कमरा नंबर सात में परीक्षा दे रहा था, जहां कुछ छात्र नकल कर रहे थे। प्रधानाचार्य और कक्ष निरीक्षक भी नकल कराने में सहयोग कर रहे थे। अभिषेक ने नकल का विरोध किया तो गाली-गलौज करते हुए धमकी दी गई। कक्ष निरीक्षक ने भी फटकार लगाते हुए चुप करा दिया।

कॉलेज से बाहर निकलते ही मारपीट, फायरिंग

यह भी आरोप है कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे परीक्षा समाप्त होने पर वह बाहर निकले तो काविश, शुभम, प्रथम, अविनाश समेत कई अन्य युवक नकल न कराने को लेकर झगड़ा करने लगे। देखते ही देखते सभी ने उन पर हमला कर दिया। पहले कट्टे के बट से सिर फोड़ दिया फिर कॉलेज के भीतर ले जाकर पिटाई की। अभिषेक किसी तरह बचकर वहां से भागना चाहा तो काविश ने फायरिंग कर दी। हालांकि गोली लगने से वह बच गया। घटना देख आसपास भीड़ जमा हो गई तो हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले। फिलहाल इंस्पेक्टर धूमनगंज शमशेर बहादुर सिंह का कहना कि अंशुमान व अभिषेक की तहरीर पर दो मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com