धर्मशाला पहुंची टीम इंडिया, 25 मार्च को होगा फाइनल मैच

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम अपना चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेलने के लिए धर्मशाला पहुंच गई है, जहा 25 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम आज से प्रैक्टिस शुरू करेगी. तो वही कंगारू टीम अभी धर्मशाला नही पहुंची. उम्मीद की जा रही है की आज वो धर्मशाला पहुंच जाएगी. दोनों की सुरक्षाओं ध्यान मे रखते हुए स्टेडियम के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है. 

इन चुनिंदा खिलाड़ियों को मिला है साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अवार्डधर्मशाला पहुंची टीम इंडिया, 25 मार्च को होगा फाइनल मैचज्ञात हो तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर है. वही अब इस मैच को जो जीतेगा वह टेस्ट सीरीज अपने नाम करेगा. लिहाजा यह मैच दोनों ही टीम के लिए फाइनल मैच होगा. वही मैच के ड्रॉ होने के बाद विराट ने मीडिया से कहा था कि, धर्मशाला का मैच रांची टेस्ट मैच से कुछ अलग नहीं होगा और हम तीसरे टेस्ट मैच में दिए गए प्रदर्शन को जारी रखने की हर सम्भव कोशिश करेंगे. हमने इस टेस्ट में अपनी क्षमता का 120 प्रतिशत दिया है जिसे हम आखिरी टेस्ट मैच में भी बरकरार रखेंगे.

दिल्ली में नगरपालिका चुनाव से आईपीएल-2017 मैचों के कार्यक्रम में बदलाव

बता दे कि धर्मशाला होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के टिकटों की बिक्री 18 मार्च से शुरू हो जाएगी. यह टिकट ऑफ ऑनलाइन भी खरीद सकते है. इन टिकट की बिक्री पांच दिन तक होगी, जिनकी कीमत 200, 250, 1000, 1500 और 30,000 रुपए तक रखी गई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com