दो माह से लगातार घरेलू गैस सिलेण्डर की कीमतों में वृद्घि का असर सीधे किचिन के बजट पर पड़ रहा

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आने के अगले ही दिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ गई है। 14.2 किग्रा का जो घरेलू एलपीजी सिलेंडर भोपाल वासियों ने 11 फरवरी तक 721.50 रुपये में खरीदा था उसके लिए 12 फरवरी को नागरिकों ने 866 रुपये चुकाए। 144.50 रुपये की बढ़ोत्तरी घेरलू सिलेंडरों पर हुई है।

हालांकि इसमें से 292.43 रुपये सबसिडी के तौर पर वापस आ जाएंगे, लेकिन सबसिडी की राहत भी दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। इधर, पिछले छह महीनों की बात करें तो घरेलू सिलेंडरों के दाम में 285 रुपये बढ़े। वहीं सबसिडी वाले सिलेंडर में पहले 158.81 रुपये मिल रहे थे जो अब 292.43 रुपये मिलेंगे।

हालांकि राजधानी में सबसिडी वाले सिलेंडरों में 7.43 रुपये का अंतर आ रहा है। बता दें कि अगस्त 2019 में 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर नागरिकों को 581 रुपये का पड़ रहा था, लेकिन अब सिलेंडर के 866 रुपये चुकाने पड़ेंगे। इस तरह 285 रुपये महंगा हुआ। सबसिडी घटाने पर यह सिलेंडर 573.57 रुपये में पड़ेगा।

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी जनवरी 2014 में 220 रुपये की गई थी। इसके बाद बीते छह सालों में सिलेंडर की कीमतों में इतनी बढ़ी वृद्घि नहीं हुई है। 12 फरवरी को 144.50 रुपये की वृद्घि दूसरी सबसे बड़ी वृद्घि है। ज्ञात हो कि एक जनवरी 2020 में घरेलू गैस सिलेण्डर 19 रुपये महंगा हुआ था।

अशोका गार्डन निवासी अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि दो माह से लगातार घरेलू गैस सिलेण्डर की कीमतों में वृद्घि हुई है। इसका असर सीधे किचिन के बजट पर पड़ता है।

यह पूरी तरह गड़बड़ा जाता है। अब घरेलू गैस सिलेण्डर के लिए 721.50 रुपये की जगह 866 रुपये देने होंगे। सब्सिडी वाले उपभोक्ताओं को 12 सिलेंडर पर तो सब्सिडी की राशि मिल जाएगी, लेकिन 13 वें सिलेंडर पर तो पूरी राशि देनी होगी। जबकि बिना सब्सिडी वाले उपभोक्ताओं को 144.50 रुपये का सीधा नुकसान झेलना पड़ेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com