देश में कोरोना मरीजो की संख्या 8 लाख 49 हजार 553 पहुची अब तक 22674 लोगों की हो चुकी मौत

कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगाने की तमाम कवायद रंग लाती नहीं नजर आ रही हैं. देश में संक्रमितों के साथ ही मृतकों की तादाद भी हर दिन तेजी से बढ़ रही है.

अब तक 8 लाख 49 हजार 553 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, वहीं कोरोना के कारण अब तक 22674 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके लोगों की तादाद भी 5 लाख 34 हजार 621 पहुंच चुकी है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण अब राजभवन तक पहुंच गया है. राजभवन के 16 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महाराष्ट्र के राज्पाल एहतियातन सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं. कुछ और कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट आज आने की संभावना है.

तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत के बाद उसका शव ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिली. निजामाबाद अस्पताल से रिश्तेदार ऑटो रिक्शा से शव लेकर दफनाने गए. अस्पताल की ओर से सफाई दी गई है कि अस्पताल में ही कार्यरत मृतक के रिश्तेदार ने शव देने की मांग की. वे एम्बुलेंस के लिए इंतजार नहीं करना चाहते थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com