देश में कोरोना मरीजो की संख्या 60,74,703 पहुची अब तक 95,542 लोगो की हो चुकी मौत: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन इजाफा हो रहा है। सोमवार को कोविड-19 के मामलों की संख्या 60 लाख को पार कर गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 82,170 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 1,039 लोगों की वायरस के चलते मौत हुई है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 60,74,703 हो गई है। इसके अलावा 50,16,521 लोग इस वायरस से उबर चुके हैं और अस्पताल से इलाज के बाद घर लौटे हैं। दूसरी तरफ, वायरस के चलते 95,542 लोगों की मौत हुई है।

आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 50,16,521 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और 9,56,402 मामले उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 15.96 प्रतिशत है। देश में संक्रमण से मृत्यु दर 1.58 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितंबर को 40 लाख के पार और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चली गई थी।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 26 सितंबर तक कुल 7,12,57,836 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 9,87,861 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।

संक्रमण से हुई 1,124 मौतों में से महाराष्ट्र में 430, कर्नाटक में 86, तमिलनाडु में 85, उत्तर प्रदेश में 67, आंध्र प्रदेश में 57, पश्चिम बंगाल में 56, पंजाब में 54, दिल्ली में 46 और छत्तीसगढ़ में 40 लोगों की मौत हुई है।

देश में अब तक संक्रमण से 95,542 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें महाराष्ट्र में 35,191, इसके बाद तमिलनाडु में 9,233, कर्नाटक में 8,503, आंध्र प्रदेश में 5,663, उत्तर प्रदेश में 5,517, दिल्ली में 5,193, पश्चिम बंगाल में 4,721, गुजरात में 3,406,पंजाब में 3,188 और मध्यप्रदेश में 2,181 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com