देशभर में कोरोना मरीजो की संख्या 7,93,802 पहुची अब तक 21,604 लोगों की हो चुकी मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 26,506 नए मामले सामने आए हैं और 475 लोगों की मौत हुई है।

इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,93,802 हो गई है। जिनमें से 2,76,685 सक्रिय मामले हैं, 4,95,513 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 21,604 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज आंध्र प्रदेश में 1608, ओडिशा में 755, बिहार में 352, राजस्थान में 115 और पुदुचेरी में 72 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

गुजरात के सूरत में एक हीरा कारोबारी ने कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के एक दिन बाद शुक्रवार को ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

एक अधिकारी ने बताया कि नानपुरा के रहने वाले कुमारपाल शाह (63) की गुरुवार को रिपोर्ट आई थी, जिसमें उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

महाराष्ट्र पुलिस की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में पिछले 48 घंटे में 222 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और तीन संक्रमित पुलिसकर्मियों की मौत हुई है।

इसके साथ ही राज्य पुलिस बल में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,935 हो गई है। जिनमें से  1146 सक्रिय हैं, 4,715 पुलिसकर्मी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 74 लोगों की मौत हो चुकी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com