दुनिया में कोरोना मरीजो की संख्या 2.97 करोड़ के पार पहुची अब तक 939,000 लोगो की हो चुकी मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 2.97 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 939,000 हो गई हैं. यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने गुरुवार को दी. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग सीएसएसई ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि गुरुवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 29,760,579 हो गई, वहीं इससे होने वाली मृत्यु की संख्या बढ़कर 939,427 हो गई.

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 6,629,702 मामलों के साथ प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर बना हुआ है. यहां अब तक 196,752 लोगों की कोविज-19 से मौत हो चुकी है. कोविड-19 के मामलों की ²ष्टि से भारत इस समय 5,020,359 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मौत का आंकड़ा 82,066 है.

सीएसएसई के अनुसार, मामलों की दृष्टि से ब्राजील तीसरे 4,419,083 स्थान पर है और इसके बाद रूस 1,075,485, पेरू 738,020, कोलंबिया 736,377, मैक्सिको 680,931, दक्षिण अफ्रीका 653,444, स्पेन 614,360, अर्जेंटीना 589,012, चिली 439,287, फ्रांस 443,869, ईरान 410,334, ब्रिटेन 380,668, बांग्लादेश 342,671, सऊदी अरब 327,551, पाकिस्तान 303,634, इराक 303,059, तुर्की 296,391, इटली 291,442, फिलिपींस 272,934, जर्मनी 266,869, इंडोनेशिया 228,993, इजरायल 170,465, यूक्रेन 166,694, कनाडा 141,852, बोलिविया 128,872, कतर 122,449, इक्वाडोर 121,525, रोमानिया 107,011, कजाकिस्तान 106,984, डोमिनिकन गणराज्य 105,521, पनामा 103,466 और मिस्र 101,500 हैं.

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्राजील 134,106, मैक्सिको 71,978, ब्रिटेन 41,773, इटली 35,645, फ्रांस 31,056, पेरू 30,927, स्पेन 30,243, ईरान 23,632, कोलंबिया 23,478, रूस 18,853, दक्षिण अफ्रीका 15,705, चिली 12,058, अर्जेंटीना 12,116 और इक्वाडोर 10,996 है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com