दुखद : किसान आंदोलन के बीच दो किसानो की मौत

हरियाणा के बहादुरगढ़ में आंदोलनरत किसान ने आत्महत्या कर ली है। किसान ने कसार के निकट सर्विस रोड के पास पेड़ से फंदा लगा जान दी है। मृतक किसान की पहचान हरियाणा के हिसार जिले के सिसाय गांव के रहने वाले राजबीर (47) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि किसान राजबीर काफी दिनों से किसान आंदोलन में लंगर सेवा में जुटा था। राजबीर ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है।

किसान ने नोट में तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की अपनी आखिरी इच्छा सरकार से जताई है। वहीं उसने किसानों से आखिरी अपील भी की और लिखा कि कानूनों को रद्द करवाने के बाद ही घर जाना।

आगे नोट में लिखा है कि ये सरकार किसानी का खून मांगती है और खून मैं देता हूं। किसान ने नोट में अपने आपको रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा और महम विधायक बलराज कुंडू का फैन बताया है। बता दें कि टीकरी बॉर्डर पर अब तक चार किसान खुदकुशी कर चुके हैं।

उधर, कुंडली बॉर्डर पर करनाल के किसान रविंद्र की मौत हो गई है। 30 वर्षीय रविंद्र सिंह असंध के ठरी गांव के रहने वाले थे। वह अपने ट्राली में मृत मिले। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com