New Delhi: Security personnel conduct flag march during clashes between those against and supporting the Citizenship (Amendment) Act in north east Delhi, Tuesday, Feb. 25, 2020. The violence that started on Monday spread to many parts of north east Delhi, leading to death of nine people and injuries to many including police personnel. (PTI Photo/Ravi Choudhary)(PTI2_25_2020_000268B)

दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई: 189 लोग घायल

दिल्ली में बीते तीन दिनों में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है जबकि कुल 189 लोग घायल हैं। तीन दिन के बाद आज दिल्ली में हालात सामान्य हैं, लेकिन कुछ इलाकों से छिटपुट पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं।

वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राजधानी के हालात को चिंताजनक बताते हुए गृहमंत्री को सेना बुलाने के लिए खत लिखा है। केंद्र सरकार ने हालात को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी अब एनएसए अजित डोभाल को सौंप दी है।

दिल्ली हिंसा के बाद कांग्रेस ने शांति मार्च निकाला है। इसकी अगुवाई खुद प्रियंका गांधी कर रही हैं। जब पुलिस ने शांति मार्च को रोका तो प्रियंका धरने पर बैठ गईं।

मौजपुर दौरे के दौरान अजीत डोभाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। लोग भी संतुष्ट हैं। मुझे कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर विश्वास है। पुलिस अपना काम कर रही है। इस दौरान डोभाल ने रुक-रुक कर स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनका हाल भी जाना।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com