दिल्ली में कोरोना मरीजो की संख्या 561742 पहुची अब तक 9000 के करीब लोगों की हो चुकी मौत : स्वास्थ्य विभाग

दिल्ली में आज कोरोना के 4998 नए मामले सामने आए, 6512 ठीक हुए और 89 मरीजों की मौत हो गई। देश की राजधानी में कुल मामलों की संख्या 5,61,742 है। इनमें 5,16,166 ठीक हो चुके हैं और 8998 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, यहां सक्रिय मामलों की संख्या 36,578 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के लिए 11 लाख 57 हजार 605 नमूनों की जांच की गई, जिससे भारत में अब तक की गई कुल जांच की संख्या 13.82 करोड़ हो चुकी है, जबकि प्रति दस लाख की आबादी पर जांच की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है।

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,54,940 है और यह कुल संक्रमितों की संख्या का 4.87 फीसदी है।

पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 41,322 नए मामलों में से 69 फीसदी से अधिक मामले आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सामने आए। इनमें से सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए जिसके बाद दिल्ली और केरल का स्थान है।

यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ‘कोविड-19 के रोजाना सामने आ रहे मामलों में 69.04 फीसदी आठ राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ से सामने आए हैं।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com