दिल्ली में कोरोना मरीजो की संख्या 2.73 लाख के पार पहुची अब तक 5,272 लोगो की हो चुकी मौत

दिल्ली में कोरोना से सोमवार को 37 नई मौतों के बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 5,272 हो गया. इस महीने कोरोना के कारण 828 ने जान गंवाई है, जबकि अगस्त में 481 लोगों की मौत हुई थी. यानी सितंबर में 40 फीसदी अधिक लोगों की मौत हुई है.

रिपोर्ट के अनुसार जून और जुलाई में कोरोना के कारण 2,269 और 1,221 मौतें हुईं. वहीं, अप्रैल और मई में क्रमशः 57 और 414 लोगों की मौतें हुईं. लोक नायक अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि अधिकांश मौतें बुजुर्ग रोगियों में हो रही थीं, जो एक से अधिक बीमारी से पीड़ित हैं. डॉक्टर ने कहा कि अस्पताल लाने में देरी मौतों का एक और कारण है.

पिछले एक महीने में कोरोनोवायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, हालांकि सकारात्मकता दर 5% से 10% के बीच है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1,984 नए मामले सामने आए. दिल्ली में एक्टिव कोरोना मरीजों का आंकड़ा भी घट रहा है. रविवार को आंकड़ा 27,123 हो गया, जो पिछले दिन 29,228 था.

हाल के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अलग-अलग अस्पताल में मौजूद 15,828 कोविड बेड में से 6,609 बेड पर मरीज एडमिट हैं, जबकि वेंटिलेटर और बिना वेंटिलेटर आईसीयू में क्रमशः 62% और 76% मरीज एडमिट हैं. अधिकारी ने कहा कि करीब 16,679 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

दिल्ली में इस महीने की शुरुआत से कोरोनोवायरस के मामलों में तेजी से बढ़े हैं. 16 सितंबर को 4,473 मामलों सामने आए थे. उस दिन कोरोना के कारण 20 लोगों की मौत हो गई थी. सोमवार को दिल्ली में 1,984 नए सामने सामने आए, जो इस महीने का सबसे कम आंकड़ा है.

दिल्ली में कुल मरीजों का आंकड़ा 2.73 लाख से अधिक है, जिसमें 5,272 लोगों की मौत हो गई है. 1 सितंबर से हर रोज 2,000 से 4,473 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com