दिख रहा दिलकश नजारा बारिश के बाद दिल्‍ली में कई जगहों पर

तस्‍वीर को देख कर चौंक गए आप। यह जम्मू-कश्मीर की कोई झील नहीं बल्कि निगम बोध घाट के पास यमुना का दृश्य है। ऐसा ही हाल हमेशा प्रदूषित रहने वाली यमुना का है। इन दिनों यह काफी साफ दिख रही है। हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है, साथ ही हमेशा प्रदूषित रहने वाली यमुना का पानी भी साफ नजर आ रहा है। जी हां कुल कुछ दिनों से दिल्‍ली-एनसीआर में लगातार हो रही हल्‍की तेज बारिश ने जहां हवा को प्रदूषणमुक्‍त किया है वहीं दिल्‍ली में कई जगहों पर हिल स्‍टेशनों जैसा नजारा दिख रहा है।

रविवार सुबह कई जगहों पर हुई बारिश
वहीं मौसम की बात करें तो रविवार को भी दिल्‍ली-एनसीआर में बादल छाए हैं। वहीं शनिवार को बादल छाए रहे। कई जगहों पर बारिश भी हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को भी दिनभर बादल छाए रहने और हल्की बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है।

तापमान में हुई गिरावट
इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं, शनिवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिल्ली में औसत बारिश 1.4 मिमी दर्ज हुई। पालम में 3 मिमी, लोदी रोड में 1.5 मिमी, रिज में 1.8 मिमी, आया नगर में 2 मिमी, जाफरपुर में 1 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा हवा में नमी का अधिकतम स्तर 95 फीसद और न्यूनतम स्तर 77 फीसद दर्ज हुआ।

वहीं बारिश व तेज हवा के चलते प्रदूषित कणों का स्तर 17 माइक्रो ग्राम क्यूबिक मीटर (एमजीसीएम) दर्ज हुआ। इसका स्तर 60 एमजीसीएम होता है। वहीं पीएम 10 जैसे प्रदूषित कणों का स्तर 31 एमजीसीएम दर्ज हुआ। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com