अपने पति तारेक अल मौजा से तलाक लेने की घोषणा के बाद क्रिस्टीना अल मौजा अब इस रिश्ते को भूलकर आगे बढ़ना चाहती हैं और अपनी ज़िन्दगी की नयी शुरुआत करना चाहती हैं. यह रियलिटी स्टार अब अपने एक्स से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती है और उनका पहले वाला रिश्ता उडनछू हो गया है.
भाग्यश्री की तरह उनकी बेटी का भाग्य भी चमक रहा…..
 लगता है कि क्रिस्टीना अब तारेक के साथ हुए तलाक के ड्रामे से उकता गयी है. उनके लिए पिछले साल बहुत तनाव वाला और दिल तोड़ने वाला रहा और अब वो दिल से चाहती हैं कि उनके तलाक की प्रक्रिया पूरी हो ताकि वो मूव ऑन कर सके और अपनी ज़िन्दगी को नए सिरे से शुरू कर सकें। फिलहाल वो जिस स्थिति में हैं उससे बाहर निकलना चाहती हैं क्योंकि वो कैमरे के सामने जबरदस्ती अच्छा बनने से दुखी हो चुकी हैं.
लगता है कि क्रिस्टीना अब तारेक के साथ हुए तलाक के ड्रामे से उकता गयी है. उनके लिए पिछले साल बहुत तनाव वाला और दिल तोड़ने वाला रहा और अब वो दिल से चाहती हैं कि उनके तलाक की प्रक्रिया पूरी हो ताकि वो मूव ऑन कर सके और अपनी ज़िन्दगी को नए सिरे से शुरू कर सकें। फिलहाल वो जिस स्थिति में हैं उससे बाहर निकलना चाहती हैं क्योंकि वो कैमरे के सामने जबरदस्ती अच्छा बनने से दुखी हो चुकी हैं.
क्या फरहा ने करवाया है बट इम्प्लांट
हम यह सोच भी नहीं सकते कि पब्लिक के सामने तलाक के बातें सुनना और तलाक लेने का फैंसला करना कितना मुश्किल काम होता होगा। अपने हिट टीवी शो फ्लिप और फ्लॉप की खातिर क्रिस्टीना और तारेक लोगों और कैमरे के सामने एक दुसरे के साथ अच्छी तरह से पेश आते हैं लेकिन असल में उनके बीच स्थिति बहुत बिगड़ चुकी है. क्रिस्टीना के पास तो अभी एक बॉयफ्रेंड भी है जिसके साथ वो फिलहाल रह भी रही है तो ऐसे में तलाक की प्रक्रिया पूरी हो जाए तो शायद क्रिस्टीना अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही नयी जिंदगी शुरू कर दे.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
				 
		
		 
			 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					