तपती धूप गर्मी के बीच : महाराष्ट्र में कोरोना के 9855 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के मामले डराने वाली रफ्तार में बढ रहे हैं. 24 घंटे में 9,855 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 42 लोगों ने राज्य में कोरोना से जान गंवा दी. राज्य में कुछ दिनों से 8 हजार मामले रोज आ रहे थे लेकिन अब ये 10 हजार के करीब पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र के अमरावती में संत गाडगे बाबा विश्वविद्यालय में 56 कर्मचारियों को कोरोना हो गया. वहीं, 13 कर्मचारियों का परिवार भी चपेट में आ गया है. इसके अलावा वर्धा में महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं जहां 21 छात्र पॉजिटिव मिले.

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,855 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 21,79,185 हो गए. साथ ही 42 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में मृतकों की संख्या 52,280 पर पहुंच गई. महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 के 20,43,349 मरीज ठीक हो चुके हैं. अभी राज्य में 82,343 मरीज उपचाराधीन हैं. राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,121 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही शहर में कुल मामले बढ़कर 3,28,742 हो गए.

मुंबई में कोविड-19 से 6 और मरीजों की मौत हो गई. लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर प्रशासन भी सतर्क है और लगातार कार्रवाई भी हो रही है. पिछले 13 दिनों में मुंबई पुलिस ने 58 हजार से ज्यादा लोगों पर मास्क न पहनने को लेकर कार्रवाई की है. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता एस. चैतन्य के मुताबिक अब तक मुंबई पुलिस ने 1,16,00,000 रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूला है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है. इधर राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 240 नए मामले सामने आए. इस दौरान राज्य में 3 मौतें दर्ज की गई और 196 लोग डिस्चार्ज हुए.

  • कुल मामले: 6,39,921
  • कुल डिस्चार्ज: 6,27,423
  • कुल मृत्यु: 10,914
  • सक्रिय मामले: 1,584

केरल में पिछले 24 घंटों में 2,765 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और 4,031 मरीज ठीक हुए. राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक केरल में कुल सक्रिय मामले 45,995 हैं, वहीं 10,16,515 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 215 नए कोरोना मामले दर्ज हुए और 85 मरीजों की रिकवरी दर्ज की गई.

  • राजस्थान में अभी तक कुल मामले: 3,20,772
  • कुल रिकवरी: 3,16,515
  • मृत्यु: 2787
  • सक्रिय मामले: 1470

लखनऊ के एक होटल में 9 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद होटल के और लोगों की कोरोना जांच करवाई जा रही है. एहतियात के तौर पर होटल की बिल्डिंग को अगले 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. साथ ही सभी कर्मचारियों को क्वारंटीन कर दिया गया है. यह कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे.

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 134 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में 1925 सक्रिय मामले बने हुए हैं. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल के मुताबिक वर्तमान में प्रदेश में कंटेनमेंट जोन 873 रह गए हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com