डिफेंस एक्सपो में PM मोदी ने कहा पूरे भारत के युवाओं के लिए बहुत बड़ा… अवसर

चार दिवसीय डिफेंस एक्सपो उत्तर प्रदेेेश की राजधान लखनऊ में बुधवार से शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका विधिवत उद्घाटन कर दिया है। रक्षा उपकरणों के कारोबारियों के इस चार दिवसीय समागम में 70 से ज्यादा देशों की 1028 कंपनियां अपने उत्पादों और तकनीकों का प्रदर्शन कर रही हैैं। इनमें 856 भारतीय और 172 विदेशी कंपनियां हैं। इस चार दिवसीय आयोजन में 39 देशों के रक्षा मंत्री भी शिरकत कर रहे हैं।

-पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह आयोजन पूरे भारत के युवाओं के लिए बहुत बड़ा अवसर है। मेक इन इंडिया से भारत की सुरक्षा बढ़ेगी। वहीं डिफेंस सेक्टर में रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे। इससे भविष्य में डिफेंस एक्सपोर्ट को भी बल मिलेगा।

-पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य होने के साथ आने वाले समय में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब भी होने जा रहा है। यह डिफेंस एक्सपो अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है। उत्तर प्रदेश सरकार और रक्षा मंत्रालय को इसके लिए धन्यवाद है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता और मेक इन इंडिया के लिए यह आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस प्रकार के कार्यक्रम से पूरे देश को सेेना के प्राकर्म से अवगत करनेे का अवसर है। बेहतर कनेक्टिविटी और कानून व्यवस्था की स्थिति के कारण एक बेहतर गंतव्य उत्तर प्रदेश बना है, डिफेंस एक्सपो 2020 उन संभावनाओं को नई ऊंचाइयां दी है। इस दौरान 23 एमओयू उत्तर प्रदेश सरकार के साथ यहां पर होने जा रहे हैं।

-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नए भारत के विकास के लिए ऐसे आयोजन सुनहरे भविष्य की ओर ले जाएंगे। हम अपनी स्वदेशी क्षमता बनाने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं। हम मेक इन इंडिया के माध्यम से रक्षा उत्पादों को बनाने में आगे बढ़ रहे हैं।

-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उद्घाटन समारोह में कहा कि डिफेंस एक्सपो का लखनऊ में आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच का परिणाम है। यह पिछले डिफेंस एक्सपो से काफी खास है। ऐसा आयोजन पहले कभी नहीं किया है। यह नए भारत के विजन को दर्शाता है।

-रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाईक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डिफेंस एक्सपो में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान एयरोस्पेश मैन्युफैक्चरिंग हब पर केंद्रित एक सॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयोजन स्थल वृंदावन योजना के मुख्य हाल में पहुंचे और बटन दबाकर Defence Expo 2020 का श्रीगणेश किया।

-सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ नौसेना, वायुसेना और थलसेना प्रमुख ने आयोजन स्थल वृंदावन योजना  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।

-चौधरी चरण सिंंह एयरपोर्ट पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। हर दूसरे वर्ष होने वाली इस रक्षा प्रदर्शनी की 11वां संस्करण हैैै।

-एशिया में रक्षा उत्पादों की सबसे बड़ी प्रदर्शनी डिफेंस एक्सपो 2020 बुधवार से लखनऊ में शुरू हो गई है। डिफेंस एक्सपो के दौरान रक्षा सौदों से जुड़े 200 से ज्यादा सहमति पत्र (एमओयू) हस्ताक्षरित होंगे।

इस बार क्या है खास

लखनऊ में हो रहे डिफेंस एक्सपो में पहली बार अमेरिकी दिग्गज एयरोस्पेस कंपनी लॉकहीड मार्टिन का आधुनिक एफ-35 फाइटर जेट आ रहा है। यह सबसे बड़ा आकर्षण बन सकता है। इसके अलावा यूरोपीय विमान निर्माता एयरबस अपने नवीनतम सैन्य उपकरणों और तकनीक को कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित करेगा। एयरबस के प्रदर्शन में सी-295 विमान के मॉडल शामिल होंगे। इसके अलावा एएस एमबीई 565 पैंथर विमान, एच 145 एम और एच 225 एम हेलिकॉप्टर भी नजर आएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com