वाशिंगटन: सोमवार का दिन भारत के लिए इसलिए खास रहा क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले दिनों हुए 5 राज्यों के विधान सभा चुनाव में 4 राज्यों में भाजपा की सरकार बनने पर पीएम नरेंद्र मोदी को फोन कर इस जीत की बधाई दी.इन चुनावों को विमुद्रीकरण के फैसले के बाद मोदी की लोकप्रियता पर जनमत संग्रह के रूप में देखा जा रहा था.
होगी IND-PAK वार्ता : भारत करेगा पाकिस्तान की मरीटाईम सिक्योरिटी एजेंसी से चर्चा
आपको बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी अच्छे रिश्ते थे. दोनों नेताओं के बीच कई बार मुलाकात हुई थी. वहीं अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की अभी तक एक बार भी मुलाकात नहीं हुई है.
ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड तट से टकराएगा शक्तिशाली चक्रवात डेबी!
हालांकि ट्रंप के राष्ट्रपति का चुनाव जीतने पर पीएम मोदी ने फोन कर उन्हें बधाई दी थी. तब आशा व्यक्त की गई थी कि दोनों देश मजबूत आधार वाले भारत-अमेरिका संबंधों को और आगे बढ़ाएंगे.यही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर ट्रंप को ट्विटर के जरिये बधाई दी थी.पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा था डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई.’ उन्होंने कहा कि देश ट्रंप के साथ करीबी सहयोग से काम करते हुए द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने को आशान्वित है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal