जेल मे भरेंगे कांग्रेसी हरीश रावत पर कारर्वाई हुई तो…

सीबीआई का पूर्व सीएम हरीश रावत पर शिकंजा कसता देख कांग्रेसियों ने भी केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि यदि हरीश रावत के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई, तो सभी जेलों को कांग्रेसियों से भर दिया जाएगा। 

कांग्रेस भवन में अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जिस स्टिंग को लेकर सीबीआई पूर्व सीएम के खिलाफ कार्रवाई का आधार बना रही है। उसमें कहीं भी भ्रष्टाचार साबित नहीं हो रहा।

जबकि मौजूदा सरकार की तमाम ऐसी सीडी मौजूद हैं, जिनमें खुलकर भ्रष्टाचार हो रहा है। इसके बावजूद इन पर सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स से लेकर कोई भी केंद्रीय एजेंसी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस स्टिंगबाज को आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ब्लैकमेलर बोल रहे हैं। उसी स्टिंगबाज को पहले भाजपा गले लगा कर घूमती रही। उसे केंद्र सरकार ने विशेष सुरक्षा उपलब्ध कराई गई। यदि सीएम पाक साफ हैं, तो क्यों जांच से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र विपक्ष को नेस्तानाबूद करने पर तुला है।

जो भी केंद्र सरकार के खिलाफ मुंह खोल रहा है, उसे फंसाया जा रहा है। इसी तरह यदि हरीश रावत के खिलाफ कोई भी कार्रवाई हुई, तो प्रदेश भर में कांग्रेस न सिर्फ सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे, बल्कि जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि हरीश रावत के खिलाफ 20 सितंबर को सीबीआई हाईकोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। तब मालूम चलेगा कि आखिर कौन सा बदला निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि स्टिंग पर कार्रवाई होनी है, तो सभी स्टिंग के खिलाफ एकसमान रूप से कार्रवाई की जाए।

कांग्रेस ने कभी भी किसी के खिलाफ बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं की। आने वाले समय में भाजपा को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस अवसर पर विधायक राजकुमार, मनोज रावत, आदेश चौहान, पूर्व विधायक वियजपाल सजवाण, प्रकाश जोशी, लालचंद शर्मा, गरिमा दसौनी आदि मौजूद रहे।

सरकार गिराने वालों की भी जांच हो
पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि जिन्होंने कांग्रेस की सरकार गिराई, उनकी भी जांच होनी चाहिए। केंद्र की भाजपा सरकार ने उत्तराखंड में सरकार भी कांग्रेस की गिराई।

अब सीबीआई भी हमारे ही पीछे पड़ी है। जब भी चुनाव आते हैं, तभी भाजपा ऐसा माहौल बनाती है। देश में तीन राज्यों के चुनाव हैं। इसीलिए विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। इसके खिलाफ 

एनएच 74 पर क्यों चुप है सरकार
अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार के जीरो टालरेंस के दावे पर भी सवाल उठाए। कहा कि एनएच 74 घपले में क्यों आज त्रिवेंद्र सरकार खामोश है। क्यों आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उल्टा सरकार शुरुआती दिखावे के बाद अब घपलेबाजों को बचाने पर जुटी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com