आज हम आपके लिए ब्रोकली पकौड़ा की रैसिपी लेकर आए हैं. इस रैसिपी को बनाना काफी आसान है. यह खाने में काफी स्वादिष्ट लगते हैं.
सामग्री
180 ग्राम शकरकंद,100 ग्राम ब्रोकली,120 ग्राम प्याज,150 ग्राम स्प्रिंग ऑनियन,120 ग्राम बेसन,1 टी स्पून काला नमक,1 टी स्पून गर्म मसाला,1 टी स्पून करी पाउडर,200 मिलीलीटर पानी.
कैलान्ट्रो कोकोनट सॉस
10 ग्राम धनिया,2 टेबल स्पून नींबू का रस,130 मिलीलीटर नारियल दूध,1/2 टी स्पून नमक,70 मिलीलीटर पानी
धनिया सजाने के लिए.
पिज़्ज़ा पकोड़े से बढ़ाये अपने खाने का स्वाद
विधि
1-एक बाउल में सारी सामग्री को लेकर अच्छे से मुलायम होने तक मिक्स करें.
2-एक भारी कढ़ाई में तेल गर्म करें और फिर चम्मच की सहायता से वैजीटेबल मिक्सचर को गर्म तेल में तलने के लिए डालें.
3-सुनहरे होने तक तलें और फिर नैपकिन पेपर पर निकाल लें.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal