जहरीली शराब का कहर: देहरादून में 6 लोगों की मौत, कई लोगों की हालात गंभीर

देहरादून के बिंदाल नदी से लगे पथरिया इलाके में जहरीली शराब पीने से पिछले 48 घंटे के भीतर छह लोगों की मौत हो गई। वहीं अब तक शराब पीने से तीन लोगों की हालात भी गंभीर बताई जा रही है। मौत के बाद मौके पर पहुंचे विधायक गणेश जोशी और पुलिस-प्रशासन की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा।

डीएम ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। इधर, एसएसपी कोतवाली इंस्पेक्टर और धारा चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। छह लोगों की मौत के बाद इलाकों में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने शराब बेचने वालों के घरों पर जमकर हंगामा किया।

बस्ती पथरियापीर में रहने वाले राजेंद्र (43) पुत्र प्यारेलाल गुड्डू उर्फलल्ला (30) पुत्र स्व. नाथूराम, शरण सिंह (53) पुत्र सुखलाल की गुरुवार को जाफरान ब्रांड की देशी शराब के सेवन करने से मौत हो गई। शुरुआत में परिजनों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, इन्हें वायरल की शिकायत होने के कारण परिजनों को लगा कि बीमारी के चलते उनकी मौत हुई है। इसीलिए तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। शुक्रवार को दोपहर सुरेंद्र (35) पुत्र अशोक कुमार की हालत बिगड़ गई।

शराब पीने से तबीयत बिगड़ने पर मोहल्ले की ही लीला, लक्की, नन्नू और विमल कुमार को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे विधायक गणेश जोशी, डीएम सी रविशंक, एसएसपी अरुण मोहन जोशी से लोगों ने पुलिस और आबकारी विभाग पर अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मामले को बेहद गंभीर बताते हुए न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com