जम्मू-कठुआ नेशनल हाईवे पर हाई अलर्ट जारी: आतंकियों का एक दल कश्मीर के लिए रवाना हुआ

आतंकियों के एक वाहन से कश्मीर की ओर जाने की सूचना पर जम्मू-कठुआ नेशनल हाईवे पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस और सुरक्षा बल कई स्थानों पर नाके लगाकर घाटी जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे हैं।

31 जनवरी को भी अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ के बाद आतंकियों का एक दल ट्रक में सवार होकर कश्मीर जा रहा था, जिन्हें नगरोटा के बन टोल प्लाजा के पास मुठभेड़ में मार गिराया गया था।

रक्षा सूत्रों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों को शनिवार को इनपुट मिले थे कि आतंकियों का एक दल कश्मीर के लिए रवाना हुआ है। इसके बाद से ही पुलिस व सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। कठुआ से लेकर जम्मू तक हाईवे पर कड़ी सतर्कता बरती जा रही है।

शनिवार शाम से पुलिस, सेना व सुरक्षा बलों को नाके लगाकर गहन जांच के निर्देश मिलने के बाद हाईवे पर हर वाहन की चेकिंग की जा रही है। सूत्रों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की आशंका को लेकर भी शनिवार शाम से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रविवार को सरोर टोल प्लाजा पर कश्मीर जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की गई। रात को भी चेकिंग अभियान जारी था।

एक सप्ताह पहले कठुआ व राजोरी में दिखे थे संदिग्ध
जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर 17 फरवरी की देर रात कठुआ जिले के मग्गर खड्ड के नजदीक तीन हथियारबंद संदिग्ध देखे जाने के बाद कई घंटे सघन तलाशी अभियान चलाया गया था। कठुआ में स्कूटी सवार स्थानीय युवक ने रात में जराई नाके पर पुलिस को सूचना दी थी कि उसने हाईवे पर हथियारबंद तीन लोग देखे हैं।

इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घुसपैठ के संभावित रूट के अलावा मग्गर खड्ड से सटी गुज्जर बस्तियों, उज्ज दरिया और आसपास भी तलाशी अभियान चलाया। 18 फरवरी को राजोरी जिले के लंबेड़ी क्षेत्र में भी तीन-चार संदिग्ध दिखने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com