श्रीनगर। थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत नियंत्रण रेखा के पास के क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने उत्तरी कश्मीर में एलओसी नियंत्रण रेखा से सटे अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया। थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने यहां पर भारतीय सेना द्वारा किए जाने वाले जवाबी आक्रमण की जानकारी ली।

उन्होंने सेना के अधिकारियों से भेंट की और जवानों के हाल जाने। भारतीय थल सेना के प्रमुख चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जेएस और वरिष्ठ सैन्य
ये भी पढ़े: EVM Challenge : सीपीएम और एनसीपी का चुनौती लेने से इनकार, कहा – प्रक्रिया समझने आए थे
अधिकारी उनके साथ मौजूद थे। उन्होंने उत्तरी कश्मीर में घुसपैठ की वारदात को असफल करने को लेकर होने वाले प्रयासों हेतु जवानों व अधिकारियों की सराहना की। थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने बताया कि जवानों और अधिकारियों का मनोबल बढ़ाया जाए। सारा देश सैनिकों के साथ है। उनके दौरे के समय चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जेएस संधु और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal