मां बनने वाली हैं सनी लियोनी, खबर सुनते ही उछल पड़े पति डेनियल
प्रोडक्शन की टीम उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची। डॉक्टर्स ने उन्हें दो हफ्ते तक शूट ना करने और स्टंट से दूर रहने की सलाह दी है। हादसे की वजह की बात करें तो चंद्रनंदनी के सेट पर बहुत सारे दियों का इस्तेमाल किया जाता है। जिस सीढ़ी से वो उतर रही थीं वहां भी काफी दिए जल रहे थे जिससे तेल रिस रहा था। तेल की वजह से ही उनका पैर फिसल गया और वो गिर पड़ीं।
‘बाहुबली-2’ ने कमा लिए 500 करोड़, रिलीज से पहले ही
बता दें कि श्वेता जल्द ही बड़े परदे पर भी नजर आएंगी। फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में श्वेता का अहम किरदार होगा। फिल्म में श्वेता आलिया की छोटी बहन होंगी। श्वेता ने टीवी शो ‘कहानी घर घर की’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा श्वेता का नाम सेक्स रैकेट में भी आ चुका है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal