गुजरात में बच्‍चों के बीच झगड़ेे के बाद सांप्रदायिक हिंसा, कई घरों को जलाया, एक की मौत

गुजरात में पाटन के वडवाली गांव में स्कूली छात्रों के बीच हुआ झगड़ा सांप्रदायिक तनाव में तब्दील हो गया. इस हिंसा में एक शख्स की जान चली गई और 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

शनिवार को हुई इस हिंसा में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में फायरिंग की. जवाब में भीड़ ने कई मकानों और वाहनों में आग लगा दी. अभी वहां माहौल तनावपूर्ण है और इलाके में भारी तादाद में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

इस हिंसा की शुरुआत कुछ ऐसे हुई. शनिवार को दसवीं बोर्ड की परीक्षा का आखिरी दिन था. स्कूल में परीक्षा देने के लिए जा रहे थे. इनमें से एक बच्चा सीढ़ी पर से गिर गया. बच्चे ने इसकी शिकायत अपने घरवाले और गांववालों से कर दी.

 

बस इसी से गुस्साए लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों पर हमले कर दिए. अचानक हुए इस हमले से दूसरे समुदाय के लोग घबरा गए और उन्होंने अपना घर छोड़ दिया. खुद की जान बचाने के लिए इन लोगों को दूसरे गांवों का शरण लेना पड़ा.

पीएम मोदी ने पूरा किया अपना वादा, सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर मिलेगी नौकरी, निकली बंपर वैकेंसी

फिलहाल, प्रभावित इलाकों में पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं और वहां राज्य रिजर्व पुलिस दल को तैनात कर दिया गया है. स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है.

 

पाटन के पुलिस अधीक्षक ए जी चौहान ने कहा कि इस हिंसा में 50 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. हमलोग हालात पर नजर बनाए हुए हैं और अब वहां शांति है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com